एक बार फिर चीन ने भारत को दिया झटका
Related Articles
नई दिल्ली/बीजिंग. भारत और चीन के बीच अगले हफ्ते होने वाले स्ट्रैटेजिक डॉयलाॅग (रणनीतिक वार्ता) के पहले चीन ने कहा है कि भारत अगर आतंकी मसूद अजहर पर यूएन के जरिए दुनियाभर में बैन लगवाना चाहता है तो उसे पुख्ता सबूत देने होंगे। बातचीत 22 फरवरी को बीजिंग में होगी। इसमें भारत की तरफ से फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर और चीन की ओर से झांग इसोई भाग लेंगे।और क्या कहा चीन ने…
– चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन गेंग शुआंग ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में अपने देश का पक्ष रखा।
– शुआंग ने कहा- दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दे एेसे हैं जिनका हल निकाला जाना जरूरी है। हालांकि, दो पड़ोसियों के बीच इस तरह की चीजें होना नई बात नहीं है।
– गेंग से जब मसूद अजहर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- चीन इस मसले पर भारत का सपोर्ट कर सकता है लेकिन इसके लिए पुख्ता सबूत जरूरी हैं। हम अपने सिद्धांतों के आधार पर अगला कदम उठाएंगे।
– बता दें कि चीन ने पिछले साल मसूद अजहर को बैन किए जाने के प्रपोजल को होल्ड कर दिया था। इस साल अमेरिका ने यूएन सिक्युरिटी काउंसिल में अजहर को बैन किए जाने का प्रपोजल रखा है। इस पर भी चीन ने अड़ंगा लगा दिया।
– भारत की एनएसजी मेंबरशिप का विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा- हमने कई बार कहा है कि इसके पीछे कई वजह हैं। भारत को एनपीटी पर साइन करने होंगे। इसके बाद बात आगे बढ़ेगी। अगर बिना एनपीटी के भारत दावा करता है तो दूसरे देश भी यही चाहेंगे।
हालिया तनाव
– चीन और ताईवान के बीच रिश्ते काफी खराब हैं। हाल ही में ताईवान के सांसदों का एक डेलिगेशन भारत आया था। चीन इससे नाराज हो गया था। उसने कहा था कि भारत तनाव बढ़ा रहा है और ये रास्ता खतरनाक साबित हो सकता है।
क्या है मसूद अजहर का मुद्दा?
– बता दें कि अमेरिका ने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए मंगलवार को UN में अर्जी दी थी। चीन ने अमेरिका के इस कदम का विरोध कर दिया। उसने UNSC में अपनी वीटो का इस्तेमाल करते हुए अजहर पर बैन के प्रपोजल पर टेक्निकल होल्ड लगा दिया।
– चीन फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन लू कांग ने मीडिया से कहा, “जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित करने के प्रपोजल को बीजिंग इसलिए मंजूरी नहीं दे सकता, क्योंकि इसके लिए हमारी शर्तें अभी पूरी नहीं हुई हैं।”
– लू ने कहा, “हमने इस कदम पर इसलिए रोक लगा दी, क्योंकि हम चाहते हैं कि इस मसले से जुड़े पक्ष आम राय बना लें। चीन ने इस प्रपोजल पर टेक्निकल होल्ड इसलिए लगाया ताकि आम राय बन सके।’
– उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ताजा घटनाओं का कोई निगेटिव असर भारत और चीन के रिश्तों पर पड़ेगा।”
आतंकी घोषित होने पर क्या होगा?
– अजहर मसूद को आतंकियों के लिए लिस्ट में डाला जाता है तो यह भारत के लिए कामयाबी होगी।
– अजहर मसूद की प्रॉपर्टी जब्त की जा सकेगी। वह खुलेआम पाकिस्तान में रैलियां नहीं कर सकेगा, जैसा कि अभी वह करता है।
– एक देश से दूसरे देश की आवाजाही पर रोक होगी। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पर पहले से ही बैन लगा है।
Let me tell You a sad story ! There are no comments yet, but You can be first one to comment this article.
Write a comment